बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव एक बार फिर से चर्चाओ में आ गए है। एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस ने रेव पार्टी कराने सहित बहुत से मामलों में एफआईआर दर्ज की है। साथ ही एल्विश के 5 साथियों राहुल, जयकरन, नारायण, टीटूनाथ और रविनाथ को गिरफ्तार किया और उनके पास से 9 सांप बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि बिग बॉस विनर एल्विश यादव केस दर्ज होने के बाद से फरार हो गया है। दरअसल नोएडा के सेक्टर-49 थाने में पुलिस ने वादी पीएफए की तहरीर मिलने के बाद एल्विश यादव सहित 6 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस एफआईआर में आरोप है कि एल्विश यादव नोएडा में रेव पार्टी आयोजित करता था और इस पार्टी में प्रतिबंधित सांप और विदेशी लड़कियों को बुलाया गया था। पुलिस इस सारे मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
