उत्तराखंड चार धाम यात्रा शुरू होने के साथ ही तीर्थ यात्री दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। लेकिन, गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरीनाथ चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड बारिश की मार पड़ी है। पर्वतीय जिलों में बारिश की वजह से चार धाम यात्रा पर भी असर पड़ा है। केदारनाथ धाम के लिए सितम्बर से यात्रा में तेजी आने लगी है। इसी को देखते हुए हेलीकॉप्टर कंपनियां दूसरे चरण की सेवा के लिए केदारघाटी पहुंचने लगी हैं।उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर भी अलर्ट है। पवनहंस ने फाटा से अपनी सेवा शुरु कर दी है। वर्तमान में तीन हेलीकॉप्टर कंपनियां सेवा दे रही है जबकि कुछ दिनों में 5 और हेली कंपनियां भी केदारघाटी पहुंच जाएंगी। बरसात खत्म होते ही केदारनाथ के लिए दूसरे चरण की सेवाएं देने के लिए हेलीकॉप्टर कंपनियां केदारघाटी पहुंचने लगी है।बता दें कि इस बार पूरे बरसाती सीजन में भी दो हेलीकॉप्टर कंपनियां यहां सेवाएं देती रही हैं। इसके बाद मौसम ठीक होते ही पवनहंस हेली सेवा ने फाटा से केदारनाथ के लिए उड़ान भरनी शुरू कर दी है। पवनहंस के प्रबंधक अनिल उप्रेती ने बताया कि शुक्रवार से सेवा शुरू कर दी है। वहीं कुछ दिनों में 5 और हेली कंपनियां भी केदारघाटी पहुंच जाएंगी। केदारनाथ के लिए कुल 8 हेलीकॉप्टर कंपनियां कपाट बंद होने तक सेवाएं देती रहेंगी जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।