अल्मोड़ा जिले के मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक के लिए दो साल के लंबे इंतजार के बाद बड़ी राहत भारी खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है की मेडिकल कॉलेज में जल्द ही ब्लड बैंक अपने अस्तित्व में आ जाएगा। एक माह के भीतर ब्लड बैंक का संचालन शुरू हो जाएगा और मरीजों को खून के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

वहीं कॉलेज प्रबंधन को खून के अभाव में मरीजों को हायर सेंटर रेफर नहीं करना होगा। इसके संचालन के लिए बेहद जरूरी ड्रग कंट्रोल की टीम ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर लिया है। उम्मीद है कि जल्द टीम अपनी रिपोर्ट केंद्र और राज्य सरकार को सौंपेगी और यहां ब्लड बैंक संचालन की अनुमति मिलेगी।
