द्वाराहाट। घटगाड़ पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां तीन युवक स्कूटी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरे। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान राजू, राम और लोक के रूप में हुई है, जो मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं और इन दिनों द्वाराहाट में दिहाड़ी मजदूरी का काम कर रहे थे।घटना की सूचना मिलते ही द्वाराहाट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद एम्बुलेंस से उन्हें हायर सेंटर भेजा गया।द्वाराहाट पुलिस ने बताया कि तीनों युवक स्कूटी चला रहे थे और अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गए। फिलहाल पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है।हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा, वहीं स्थानीय लोगों ने पुल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई।
