देहरादून शहर में शराब ठेके पर ज्यादा रेटिंग और अनियमितताओं की लगातार शिकायत पर जिलाधिकारी ने सविन बंसल ने स्वयं जांच करने का निर्णय लिया बिना स्टाफ के वह एक शराब ठेके पहुंचे और सामान्य ग्राहक की तरह लाइन में लगकर शराब खरीदी उन्होंने एक बोतल ली जिसका निर्धारित मूल्य ₹660 था लेकिन उनसे 680 रुपए वसूले गए । जैसे ही घटना प्रशासन के सामने आई पूरे शहर में शराब विक्रेताओं में हड़कम मच गया । जिलाधिकारी के निर्देश पर तुरंत छापेमारी अभियान शुरू किया गया और उप जिलाधिकारी हरि गिरि ने शराब की दुकान पर छापा मारा ओवर रीडिंग और अन्य अनिवार्यताएं पाई गई एक ग्राहक से ₹200 की बीयर की बोतल 210 रुपए में बेची गई जो निर्धारित कीमत से अधिक थी जिसमें डीएम ने तुरंत एक्शन लेते हुए जांच के बाद चालान किया गया । जिलाधिकारी के निरीक्षण में यह भी देखा गया कि विक्रेता ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं ।