हावड़ा से चेन्नई की ओर चलने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार की शाम बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक ओडिशा के बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर ये ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। ये टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन के 18 कोच पटरी से उतर गए। जिसमें 50 यात्रियों की मौत हो गई।
50 यात्रियों की मौत और 350 से ज्यादा यात्री घायल
बता दें कि बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 50 यात्रियों की मौत और 350 से ज्यादा यात्री घायल होने की खबर है। ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि 350 घायल यात्रियों को छोरो और गोपालपुर सीएससी में शिफ्ट किया गया और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अच्छी देखभाल के रेफर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घायलों की संख्या ज्यादा होने के कारण एंबुलेंस के साथ-साथ बसों को भी बुलाया गया । बचाओ अभियान के लिए सभी टीमें मौके पर पहुंच चुकी है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है।