भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। भिकियासैंण क्षेत्र के विनायक–द्वाराहाट मार्ग पर शिलापनी नामक स्थान के पास एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस गहरी खाई में गिर गई, जिससे कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस तथा राहत-बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गए हैं। स्थानीय लोगों द्वारा भी बचाव कार्य में सहयोग किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे में 7 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
