चम्पावत। चम्पावत पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी चम्पावत के निर्देशन में बनबसा क्षेत्र में STF कुमाऊं, SOG और थाना बनबसा पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 799 ग्राम अवैध स्मैक/हेरोइन बरामद की है,
जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।पुलिस ने खटीमा–टनकपुर हाईवे पर बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से स्मैक के साथ तीन मोबाइल फोन और नकदी भी बरामद की गई। इस मामले में थाना बनबसा में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।पुलिस अधीक्षक चम्पावत ने कहा कि जनपद में ड्रग तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और अन्य संलिप्त आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
