अल्मोड़ा राजकीय मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में गुरुवार को एक जटिल शल्यक्रिया सफलतापूर्वक की गई। विभाग में 44 वर्षीय महिला मरीज, जो बागेश्वर जिले की निवासी हैं, के पेट में करीब 20×20 सेमी आकार का विशाल फाइब्रॉएड पाया गया। मरीज लंबे समय से पेट में गांठ और अत्यधिक योनि से रक्तस्राव की समस्या से पीड़ित थीं। चिकित्सकीय जांच में गर्भाशयोच्छेदन (Hysterectomy) आवश्यक पाया गया, जिसके बाद विशेषज्ञ टीम ने ऑपरेशन किया।इस चुनौतीपूर्ण सर्जरी का नेतृत्व प्रोफेसर उषा रावत और डॉ. श्वेता ने किया, जिनके साथ डॉ. स्पंदना ने सहयोग किया। संपूर्ण प्रक्रिया प्रोफेसर उर्मिला पलारिया के मार्गदर्शन में की गई। वहीं, एनेस्थीसिया की जिम्मेदारी डॉ. आदित्य, डॉ. साइमा और डॉ. सुलभ की टीम ने निभाई। चिकित्सकों के सामूहिक प्रयास से ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा हुआ।सर्जरी के बाद रोगी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उन्हें बेहतर देखभाल हेतु मेडिसिन आईसीयू में स्थानांतरित किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि समय पर उपचार और सर्जरी से मरीज की जान बच पाना संभव हो सका।अस्पताल प्रशासन ने सर्जरी में शामिल सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना की है। उन्होंने बताया कि इस तरह की सफल शल्यक्रियाएं मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा की चिकित्सा सेवाओं पर मरीजों के भरोसे को और मजबूत कर रही हैं।
