अल्मोड़ा से दुखद घटना सामने आ रही है आज सायं लगभग 07:50 बजे होटल मैनेजमेंट अल्मोड़ा के पास बाइक और ट्रक में टक्कर हो गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दूसरे युवक को बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा पहुंचाया गया,जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान
1-राकेश कुमार पुत्र प्रेमलाल निवासी तल्ला ओढ़खोला अल्मोड़ा। उम्र लगभग 34 वर्ष (मौके पर मृत्यु)
2-कृष्णा सिंह वाणी पुत्र जीवन सिंह निवासी त्रिनैली चरचालीखान,पनुवानौला अल्मोड़ा। उम्र लगभग 30 वर्ष
जिसके बाद परिजनों में का रो रो के बुरा हाल है घटना कैसे हुई इसकी पुलिस जांच कर रही हैं
