35 करोड़ का कर्ज लेने के बाद कुमाऊं में सात हजार से अधिक किसानों की मृत्यु हो चुकी है। अब इनके परिजनों को यह रकम चुकानी होगी। इस बीच सरकार ने मृतक किसानों के परिजनों को बड़ी राहत देते हुए करीब 21 करोड़ रुपये ब्याज माफ करने का फैसला किया है।
सहकारी समितियों के जरिए दिए गए कर्ज की वसूली एक बड़ी समस्या बन चुकी है जिसमें एक बड़ी संख्या ऐसे किसानों की भी है जिनकी कर्ज लेने के बाद मृत्यु हो चुकी है। सहकारिता विभाग ने ऐसे किसानों के परिवारों से वसूली को लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना निकाली है। जिसके तहत सरकार ने मतृक बकायेदारों के परिजनों को कर्ज पर लगने वाला पूरा ब्याज माफ करने का निर्णय लिया।
नैनीताल में किसानों पर 6.82 करोड़ का कर्ज नैनीताल जिला सहायक निबंधक, सहकारी समिति डीएस नपलच्याल ने बताया ओटीएस योजना का लाभ ऋणी बकायेदार सदस्य के गारंटर, वारिसान और आश्रित लोग ले सकते हैं। जनपद में कुल 1582 मृतक बकायेदार हैं जिनके ऊपर बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के 6 करोड़ 82 लाख की धनराशि का कर्ज ब्याज सहित है। जिले में 53 सहकारी समितियां हैं।
जिला मृतक बकायेदार कुल ऋण ब्याज सहित नैनीताल 1582682.45
यूएसनगर 41924038.49 चंपावत 432 139.73 पिथौरागढ़ 1383512.16 अल्मोड़ा 1163243.68
बागेश्वर 286 80.67 नोट कुल ऋण की राशि लाख रुपये में