उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़कोट यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटने से बालीगढ़ में एक निर्माणाधीन होटल साइट को नुकसान पहुंचा है । इस घटना में आठ से नौ मजदूर लापता बताए जा रहे हैं । जिनकी तलाश के लिए पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है । आसपास के खेतों और अन्य होटलों को भी नुकसान हुआ ।उत्तरकाशी में यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटने से निर्माणाधीन होटल की साइट को नुकसान पहुंचा है। इस हादसे के बाद वहां रह रहे 8-9 मजदूर लापता हो गए हैं। हादसे के समय 19 मजदूर काम कर रहे थे। जबकि 10 मजदूरों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया।वहीं भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चारधाम यात्रा अगले 24 घंटे के लिए रोक दी गई है। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में यात्रियों को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि कोई हादसा न हो।
