अल्मोड़ा। कोतवाली पुलिस ने एसएसपी देवेन्द्र पींचा के कुशल मार्गदर्शन और तेज़ कार्रवाई के चलते बावन सीढ़ी क्षेत्र में टेलर की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा मात्र 8 घंटे में कर दिया। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का आदतन अपराधी अंशुल कुमार आर्या को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया।
घटना का विवरण-
5 सितंबर 2025 को अरशद अंसारी निवासी नरसिंहबाड़ी ने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई कि उनकी टेलर की दुकान से ताला तोड़कर कपड़े के थान, साड़ियां और सूट चोरी हो गए। जिस पर एफआईआर संख्या 78/2025 पंजीकृत की गई।
पुलिस की कार्यवाही-
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल टीम गठित करने के आदेश दिए। एएसपी हरबंस सिंह और सीओ गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सुरागरसी के आधार पर आरोपी की पहचान कर राजपुरा स्थित धुनी मंदिर के पास से उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से चोरी का शत-प्रतिशत माल बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- नाम अंशुल कुमार आर्या पुत्र मनोज कुमार (आयु 25 वर्ष, धुनी मंदिर के पास, राजपुरा, कोतवाली अल्मोड़ा)
आपराधिक इतिहास- आरोपी पर अब तक दर्ज करीब एक दर्जन मुकदमे, जिनमें चोरी, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट से जुड़े मामले शामिल हैं।
बरामद सामान- 04 बनारसी साड़ियां, 09 थान कपड़ा, 04 थान सिल्क कपड़ा, 06 पार्सल 01 सूट, 01 कुर्ता। बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब ₹60,000 आंकी गई है।
