अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत सल्ट पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सल्ट पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सवार रामपुर निवासी शहंशाह और मुनाजिर को 16.835 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 4,20,875 रुपये आंकी गई है।अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह एवं सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह के नेतृत्व में दिनांक 07 जनवरी 2026 को डोटियाल के पास यात्री प्रतीक्षालय के समीप चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल संख्या UP22-BH-5276 से दोनों युवकों को पकड़ा गया। मौके से गांजा बरामद कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा थाना सल्ट में मु0अ0स0-02/26 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई। मोटरसाइकिल को भी सीज किया गया है।पूछताछ में खुलासापूछताछ में अभियुक्त शहंशाह और मुनाजिर ने बताया कि वे गांजा डोटियाल से रामपुर की ओर ले जा रहे थे। पुलिस तस्करी के नेटवर्क और स्रोतों की जांच कर रही है।
