अल्मोड़ा पुलिस ने एसएसपी देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 14.455 किलो अवैध गांजा जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 3.61 लाख रुपये आंकी गई है। यह अभियान अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद की निगरानी में संचालित हुआ।
पहला मामला – भतरौजखान
थाना भतरौजखान पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल (UP21CM1957) सवार सलीम (30 वर्ष) निवासी मुरादाबाद को पकड़ा। उसके पास से फेरी के कपड़ों के बीच छिपाया गया 6.860 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपी गांजा मुरादाबाद ले जाकर बेचने की फिराक में था। बरामद माल की कीमत 1.71 लाख रुपये है।
दूसरा मामला – सल्ट
वहीं, सल्ट थाना क्षेत्र में मरचूला चेक पोस्ट पर मोटरसाइकिल (UK18M-6435) से आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रोका। जांच में 7.595 किलो गांजा मिला जिसकी कीमत करीब 1.89 लाख रुपये है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कुलदीप (32 वर्ष), निवासी रामनगर और दिनेश कुमार (22 वर्ष), निवासी जसपुर के रूप में हुई है। दोनों गांजे को सराईखेत से रामनगर ले जा रहे थे।
