विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल और ऊधमसिंह नगर जनपदों के विभिन्न इलाकों में मौसम बेहद खराब रह सकता है। मसूरी, ऋषिकेश, काशीपुर, कपकोट, लक्सर, रूड़की, लोहाघाट, चकराता, कोटद्वार, रामनगर, लैंसडाउन, खटीमा, चंबा और घनसाली सहित आसपास के क्षेत्रों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश, आकाशीय बिजली के साथ तूफान तथा तीव्र वर्षा की संभावना जताई गई है।लोगों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और बिना जरूरी कारण बाहर निकलने से बचें।
