अल्मोड़ा पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है। थाना देघाट पुलिस टीम ने देर रात चेकिंग के दौरान होंडा अमेज कार (संख्या DL3CCG0504) से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया। वल्मरा से करीब डेढ़ किलोमीटर सराईखेत रोड पर चेकिंग के दौरान कार को रोका गया। तलाशी में आठ कट्टों में कुल 86.032 किलो गांजा पाया गया, जिसकी कीमत ₹21,50,575 आंकी गई। पुलिस टीम ने मौके पर ही तस्कर ओमप्रकाश (पुत्र स्व. अमरपाल कश्यप, निवासी महेशपुरा, थाना बाजपुर, जिला उधम सिंह नगर, उम्र 36 वर्ष) को गिरफ्तार कर कार को सीज किया। उसके विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।पूछताछ में अभियुक्त ओमप्रकाश ने बताया कि वह पेशेवर ड्राइवर है और यह गांजा सराईखेत से रामनगर ले जा रहा था। पुलिस अब गांजा खरीद–फरोख्त नेटवर्क और तस्करों के सम्पर्क स्रोतों की जानकारी जुटा रही है। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि नशे की तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
