उत्तराखंड के चंपावत जिले में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बारात लेकर लौट रहा गाड़ी करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में मां-बेटे सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं।सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा गया।
सूचना के मुताबिक बारात पिथौरागढ़ जिले के शेराघाट निवासी की थी, जो चंपावत जिले के एक गांव में आई हुई थी। देर रात दुल्हन को लेकर लौटते समय लोहाघाट–घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बागधारा के पास वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।
घटना लगभग रात 2:30 बजे की बताई जा रही है। अस्पताल पहुंचे घायलों में से एक को गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर किया गया है।
उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है।हादसे में मां भावना चौबे और बेटे प्रियांशु की भी मौत हो गई।
इस भीषण दुर्घटना में पांच लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
