अल्मोड़ा पुलिस ने सल्ट क्षेत्र में मिले 161 संदिग्ध जैलेटिन ट्यूब मामले में एक और वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा इस प्रकरण में शामिल सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए गए थे।अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने मुकदमा संख्या 19/2025 धारा 4(क) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम / 288 बीएनएस से जुड़े वांछित अभियुक्त ललित सिंह पाटनी उर्फ लवी को 26 नवंबर 2025 को भिकियासैण से गिरफ्तार किया।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वर्ष 2016-17 में वह तीन किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य में साझेदार था। निर्माण के दौरान पहाड़ काटने के लिए उसने अपने ठेकेदार पिता से जैलेटिन ट्यूब ली थी। आरोपी के पिता का अब निधन हो चुका है।
