हरिद्वार जनपद में शीतलहर के ऑरेंज अलर्ट के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा एहतियाती कदम उठाए गए हैं। इसी क्रम में कल 16 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों (नर्सरी से कक्षा 12 तक) में अवकाश घोषित किया गया है।मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के अनुसार अत्यधिक ठंड, कोहरा और शीतलहर का प्रभाव बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलने दें। वहीं स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि वे आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित

