बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं। इन अफवाहों के कारण उनके चाहने वालों और फिल्म जगत में चिंता का माहौल बन गया।हालांकि, अभिनेता के परिवार और करीबी सूत्रों ने इन खबरों को पूरी तरह फेक और बेबुनियाद बताते हुए खंडन किया है। उनका कहना है कि धर्मेंद्र स्वस्थ हैं, और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से भ्रम न फैलाएं।फिल्म प्रेमियों और प्रशंसकों से अपील की जा रही है कि अफ़वाहों पर ध्यान न दें, और केवल आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी पर ही विश्वास करें।सलाह: फेक न्यूज साझा करने से पहले उसकी पुष्टि जरूर करें।
