उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में नशा तस्करी में लिप्त शातिर तस्कर के घर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। मानिकपुर में गांजा और स्मैक तस्कर राजेश मिश्रा के घर शनिवार सुबह पुलिस की 4 टीमों ने छापा मारा।
इस दौरान पुलिस को 2 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, 6 किलो गांजा और 577 ग्राम स्मैक बरामद हुई।पुलिस टीम को एसपी दीपक भूकर लीड कर रहे थे। करीब 22 पुलिसकर्मियों ने घर की 24 घंटे तक तलाशी ली।
छापेमारी के दौरान घर के तीन कमरों में अलमारी, बक्सों, झोलों और बेड के अंदर से छोटे नोटों में भरी रकम मिली। पूरी रकम 100, 50 और 20 रुपये के नोटों में थी। पु
लिसवालों ने जब नोट गिनने शुरू किए तो कुछ देर बाद ही हाथ और माथे से पसीना पोछने की नौबत आ गई। कई पुलिसकर्मी गिनती करते-करते थक गए।
पुलिस जांच में सामने आया कि राजेश पर गांजा और स्मैक सप्लाई के पहले से 14 केस दर्ज हैं और उस पर गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ है। वह फिलहाल जेल में बंद है, लेकिन जेल के भीतर से ही पत्नी रीना मिश्रा के जरिए पूरा नशे का कारोबार चला रहा था।
रीना गांव और आसपास के इलाकों में नशा सप्लाई का नेटवर्क संभाल रही थी।पुलिस ने राजेश मिश्रा की पत्नी, बेटे, बेटी सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद स्मैक की कीमत 11 लाख 54 हजार रुपये और गांजे की कीमत 3 लाख 3 हजार 750 रुपये आंकी गई है।पुलिस अब पूरे अवैध कारोबार की संपत्ति जब्त करने की तैयारी में जुटी है।नोट खबर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ली गई है
