
Uttrakhand : बीजेपी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। इनमें उत्तराखंड की तीन सीट भी शामिल है. बीजेपी ने नैनीताल, अल्मोड़ा और टिहरी से उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। इनमें नैनीताल से अजय भट्ट, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिकट दिया गया है। उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं. अब केवल दो सीटों पर प्रत्याशी का एलान करना बाकी रह गया है। उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा (आरक्षित), नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार सीट है। 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने टिहरी गढ़वाल से माला राज्य लक्ष्मी शाह, गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत, अल्मोड़ा से अजय टम्टा, नैनीताल से अजय भट्ट और हरिद्वार से रमेश पोखरियाल को टिकट दिया था। बीजेपी ने सभी सीटें अपने नाम की थी. 2024 के चुनाव में भी बीजेपी ने अजय टम्मा, लक्ष्मी शाह और अजय भट्ट को दोबारा टिकट दिया है।