अल्मोड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है राज्य चुनाव आयोग ने खगमराकोट में सभासद का निर्वाचन निरस्त करते हुए सभासद के पद हेतु पुनर्मतदान कराये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है।नगर निगम अल्मोड़ा के वार्ड संख्या -40 खगमराकोट के सभासद पद हेतु दिनांक 31.01.2025 को पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक पुनर्मतदान कराये जाने तथा उसी तिथि को सायं 06:00 बजे से अथवा मतदान समाप्ति के पश्चात् मतगणना प्रारम्भ कर परिणाम घोषित किए जाएंगे(सुशील कुमार) राज्य निर्वाचन आयुक्त ।