अल्मोड़ा। सल्ट के कूपी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष सल्ट और हल्का प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। बीते 4 नवंबर को पौड़ी के गौलीखाल से रामनगर को निकली जेएमओयू की बस सल्ट के कूपी के पास हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे में 36 की उसी दिन तो दो की एम्स में उपचार के दौरान मौत हुई थी।
जबकि 25 घायल हुए थे। शासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो एआरटीओ को निलंबित कर दिया था। वहीं, एसएसपी देवेंद्र पींचा ने हादसे की जांच सीओ विमल प्रसाद को सौंप दी थी। सीओ की जांच में सामने आया कि आखिर 42 सीटर बस में 63 यात्री कैसे जिले की सीमा को पार करते हुए कूपी तक पहुंच गए।
ओवरलोडिंग के कारण ही बस हादसे का शिकार हुई। सीओ ने मामले की जांच कर एसएसपी को रिपोर्ट प्रस्तुत की। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि हादसे में थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी और हल्का प्रभारी मोहन चंद्रा की लापरवाही सामने आई है। रिपोर्ट के आधार पर एसओ और हल्का प्रभारी को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है। एसआई प्रमोद पाठक को सल्ट थानाध्यक्ष बनाया गया है।