अल्मोड़ा में नशे के विरुद्ध चल रही सख्त मुहिम के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी द्वारा जिले में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए सभी थाना-चौकी प्रभारियों को नशीले पदार्थों की तस्करी पर कठोर कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में मंगलवार तड़के देघाट थाना पुलिस और एसओजी अल्मोड़ा की संयुक्त टीम ने भाकुड़ा चौराहे पर चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया।निरीक्षक भुवन जोशी और थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में यूपी नंबर की कार (UP15-BC-5054) से 25.300 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। वाहन में सवार दो तस्कर— गजेन्द्र शर्मा (48 वर्ष) निवासी गाजियाबाद और सौरभ कुमार (24 वर्ष) निवासी मेरठ—को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए गांजे की बाजार कीमत लगभग 6,32,500 रुपये बताई गई है।तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे गांजा कालिंका पौड़ी व सराईखेत बॉर्डर क्षेत्र से खरीदकर मेरठ ले जा रहे थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह माल किससे खरीदा गया और तस्करों का आपराधिक इतिहास क्या है।दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना देघाट में NDPS एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा तस्करी में इस्तेमाल कार को सीज कर दिया गया है।उल्लेखनीय है कि इस सफल ऑपरेशन के लिए एसएसपी अल्मोड़ा ने संयुक्त पुलिस टीम को ₹5000 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी और अधिक सख्ती से जारी रहेगा।
