अल्मोड़ा से बड़ी खबर सामने आर ही है जनपद की एएनटीएफ/एसओजी व थाना लमगड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा औचक चेकिंग के दौरान दिनांक- 19.01.2024 की रात्रि में थाना लमगड़ा के चौकी मोरनौला से लगभग 200 मीटर आगे एक मोटर साईकिल संख्या- यू0पी0-25 बी0यू0 -0265 में सवार व्यक्ति जाफर अली के कब्जे से 108.7 ग्राम स्मैक बरामद की गई। अभियुक्त द्वारा उक्त स्मैक अपनी बाईक के टूल बाँक्स के अन्दर छुपाकर लाई जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा गहनता से चेकिंग के दौरान स्मैक बरामद की गयी। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर स्मैक तस्करी में प्रयुक्त मोटर साईकिल को सीज करते हुए थाना लमगड़ा में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के साथ नशे के कारोबार में लिप्त अन्य व्यक्तियों की जानकारी की जा रही है साक्ष्यों के आधार पर अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त अभियुक्त की सम्पत्ति की जांच भी की जायेगी व अवैध रुप से अर्जित की गई सम्पत्ति को कुर्क किये जाने के साथ ही अन्य वैधानिक कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा बड़ी मात्रा में स्मैक की बरामदगी कर नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में शामिल पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के ईनाम से पुरस्कृत किया गया है।आपराधिक इतिहास अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त करने पर अभियुक्त के विरुद्ध जनपद रामपुर के थाना खजुरिया में एफआईआर न0- 25/2010, धारा- 420/342 भादवि पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त-जाफर अली, उम्र- 42 वर्ष, पुत्र रहमत अली, निवासी जौरासी, थाना खजुरिया, जिला रामपुर, उ0प्रदेश कुल बरामदगी 108.7 ग्राम स्मैक कीमत-10,80,000/- (दस लाख, अस्सी हजार रुपये)
पुलिस टीम –
1- उ0नि0 सुनील सिंह धानिक, प्रभारी एसओजी
2-उ0नि0 सौरभ कुमार भारती, प्रभारी एएनटीएफ
3-अ0उ0नि0 नारायण दत्त जोशी, थाना लमगड़ा
4- कानि0 राजेश भट्ट, एएनटीएफ/एसओजी
5-कानि0 राकेश भट्ट, एएनटीएफ/एसओजी
6-कानि0 केशव भौत, थाना लमगड़ा 7-होमगार्ड नीरज सिंह, थाना लमगड़ा