अल्मोड़ा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों व एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशे के विरुद्ध जीरो टोलेरेन्स रखते हुए कार्यवाही करने और रात्रि में अधिक सतर्कता बरतते हुए संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग करने के निर्देश दिये। जिसके तहत एएनटीएफ एसओजी और कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान लोधिया से क्वाब की और धर्मकाटे के पास मोड पर एक बाईक सवार को रोका गया, जिसकी सदिग्ध प्रतिक्रिया के चलते सख्ती से पूछताछ की गयी तो पकड़े गये व्यक्ति ने स्वयं के पास स्मैक होने की बात पुलिस को बतायी, जिसकी सूचना पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारीगणों को दी गयी, जिसके चलते क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा स्वयं मौके पर पहुँचे व अभियुक्त की तलाशी में उसके पास से 320 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। भारी मात्रा ( कुल कीमत 23 लाख की) में बरामद हुई स्मैक के बारे में अभियुक्त से पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह स्मैक बेरा फरीदपुर से एक व्यक्ति से लेकर आ रहा है। अभियुक्त का उद्देश्य पहाड़ी क्षेत्रों में स्मैक के नशे को बढ़ावा देकर माग उत्सर्जित करते हुए युवाओं को नशे के जाल में फर्साकर अवैध नशे के कारोबार को अधिक से अधिक फैलाकर लाभ कमाना था। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में अब तक स्मैक की सबसे बड़ी खेप की बरामदगी कर नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में शामिल पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
मोईन खान (27 वर्ष) पुत्र नौशेर निवासी आमडार, थाना पुवाया, जिला शाहजहाँपुर (यूपी) का रहने वाला है।
पुलिस टीम-
1-क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा विमल प्रसाद
2- उपनिरीक्षक सुनील सिंह धानिक
3-प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक सौरभ कुमार भारती
4-प्रभारी एएनटीएफ अल्मोड़ा, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह
5-प्रभारी चौकी धारानौला, कोतवाली अल्मोडा
6-राकेश भट्ट
7- विरेन्द्र बिष्ट शामिल रहे।