जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना के 10 जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा भद्रवाह–चांबा मार्ग पर खानी टॉप इलाके के पास हुआ, जहां सेना का एक बुलेटप्रूफ वाहन सड़क से फिसलकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा।अधिकारियों के अनुसार, सेना का यह वाहन कुल 17 जवानों को लेकर ऊंचाई वाले पोस्ट की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया, जिससे वाहन गहरी खाई में पलट गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सेना और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया।घटना में घायल जवानों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। सेना की ओर से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
