अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। सभी थाना प्रभारियों तथा एसओजी/एएनटीएफ टीमों को सख्त कार्यवाही के निर्देशो के तहत 11 सितंबर 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह एवं सीओ गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय और एसओजी प्रभारी निरीक्षक भुवन जोशी की संयुक्त टीम ने शैल बैण्ड-अल्मोड़ा मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान यूके04-टीबी-9260 नंबर की टैक्सी को रोककर तलाशी ली गई। वाहन चालक विजय नेगी (उम्र 33 वर्ष) के कब्जे से 11.26 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग ₹3.38 लाख आँकी गई है। वाहन को सीज कर अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह हल्द्वानी, अल्मोड़ा और बागेश्वर में टैक्सी चलाता है। वह उधमसिंहनगर से स्मैक लेकर आता था, जिसे खुद भी सेवन करता और मुनाफे के लिए अल्मोड़ा व बागेश्वर में बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस अब उसके नेटवर्क और सप्लाई चेन की गहन जांच कर रही है।
गिरफ्तार तस्कर-
नाम- विजय नेगी उर्फ विज्जू नेगी पुत्र शिवेन्द्र सिंह नेगी, आयु 33 वर्ष (पता: मकान नं.124, पूरनपुर आनन्दपुर, आटीओ रोड, मुखानी, जिला नैनीताल)
बरामदगी- स्मैक (हेरोइन) 11.26 ग्राम अनुमानित कीमत ₹3,37,800/- रुपए।
