अल्मोड़ा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिए गए निर्देशों के तहत कोतवाली अल्मोड़ा, थाना दन्या व थाना सल्ट में 17 लाख से अधिक कीमत की चरस, 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 37. 450 kg गांजा के साथ अभियुक्तों अलग-अलग जगहों पर धर दबोचा गया।
पहली कार्यवाही-
कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा रुटीन चेकित के दौरान शैल बैंड से लगभग 2 किमी आगे बागेश्वर रोड पर एक बाइक संख्या- UK06-U-8398 को रोका गया। जिनकी नम्बर प्लेट दोषपूर्ण थी, चालानी कार्यवाही करते समय दोनों सकपका रहे थे बैग में रखे सामान बारे में पूछा गया तो घबराने लगे शक होने पर दोनों के बैगों को चेक किया गया तो चालक प्रवेश व साथी दीपक के कब्ज़े से 1.316 kg व 1.507 kg कुल 2.868 kg (कुल कीमत 5,73,600 रुपए) अवैध चरस बरामद की गयी। कोतवाली अल्मोड़ा ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए FIR NO-44/25 धारा 8/20/60 NDPS अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी और वाहन को भी सीज किया गया।
दूसरी कर्यवाही-
दन्या पुलिस टीम द्वारा बीती रात थाना गेट के सामने चेकिंग के दौरान कार वैगनार संख्या HR51-S-6912 से 25 पेटियों में 1200 पव्वे (कुल कीमत 2,34,00 रुपये) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध विजय सिंह बानी को धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम में गिरफतार कर FIR NO- 11/2025 अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही वाहन को भी सीज किया गया।
तीसरी कार्यवाही-
एसओजी व थाना सल्ट की संयुक्त टीम नेआज सुबह चेकिंग के दौरान कठपतीयआ तिराहे के पास एक फोर्ड फिगो कार को रोक कर चेक किया तो चालक आशीष के कब्जे से तीन बैगो में कुल 37.450kg गांजा ( कुल कीमत 9,36,250 ) बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में FIR NO- 11/25 धारा 8/20/60 NDPS अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी और वाहन को भी सीज किया गया।
