अल्मोड़ा से बड़ी जुड़ी खबर सामने आ रही हैं, सूत्रों के मुताबिक यहां बुरूश कुटिया बिनसर जंगल के रोड के पास आग लगने से चार लोगों की मौत की खबर बताई जा रही है और चार लोगों के आग से झुलसे बताया जा रहा, बिनसर सेंचुरी में एक बड़ा हादसा हो गया। जंगल की आग की चपेट में आने से समेत 4 लोग जिंदा जल गए। चारों की मौत हो चुकी है। डीएफओ सिविल सोयम प्रभाग ध्रुव मर्तोलिया ने घटना की पुष्टि की है।वही, ड्राइवर समेत 4 लोग आग में बुरी तरह झुलस गए है। जिन्हें बेस अस्पताल लाया गया हैं