अल्मोड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही जंगल के बीचों बीच पुरुष के शव को देखकर हर कोई हैरान हो गया । शव का सर पूरे कंकाल में बदल गया है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल फोर्स लेके मौके पर पहुंचा ।आप को बता दे की। आज पुलिस को जागेश्वर कोटुली वन पंचायत के जंगल के बीच एक सूखे नाले में लगभग 30 से 40 वर्ष के एक पुरुष का शव बरामद हुआ है। जिसका सिर पूर्ण रूप से मांस रहित कंकाल में बदला हुआ है । हाथ गल गये है शरीर भी गल रहा है। शव करीब 10 से 15 दिन पुराना प्रतीत होता है। पुलिस ने बताया की गलने के कारण शरीर पर कोई पहचान चिन्ह नही दिखाई दिया है। हुलिया-लम्बाई लगभग 5 फ़ीट नीली जींस व ऑरेन्ज कलर की फुल बाजू शर्ट,अण्डरवेयर व सैंडो में डॉलर लिखा हुआ है और पैरों में शॉक्स पहने है,जिसमें नाईकी लिखा हुआ है।
शव शिनाख्त के लिए बरामदगी के लिए 72 घंटे मोर्चरी में सुरक्षित रखा जायेगा।
पुलिस ने बताया कि किसी को अगर जानकारी है तो संपर्क सूत्र-
यदि किसी व्यक्ति को उक्त शव के संबंध में जानकारी हो तो चौकी प्रभारी जागेश्वर के मोबाईल नंबर 9760046099 व 9027154242 पर संपर्क करने का कष्ट करें।
