
उत्तराखंड से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ दोपकर करीब दो बजे चिड़ियापुर के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस जिसमे 22 यात्री सवार थे उनको लेकर नदी मे जा गिरी। बताया जा रहा है की यह बस काशीपुर से हरिद्वार की ओर जा रही थी। रोडवेज बस सोमवार को अचानक चिड़ियापुर के पास कोटा वाली नदी में फंस गई। इस दौरान बस नदी में आधी लुढ़क गई। नदी में बस को लुढ़कता देख सवारियों में चीख पुकार मच गई। मिली हुई जानकारी के अनुसार करीब दो बजे थाने के नंबर पर सूचना मिली कि चिड़ियापुर के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस कोटा वाली नदी में फस गई थी, जिसमें कुल 22 यात्री फंसे हुए थे। वह नदी की तरफ झुकाव में थे, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। सूचना मिलते ही चिड़ियापुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सवारियों को सकुशल बाहर निकाला। इसके बाद सवारियों को दूसरे वाहन से रवाना किया गया। वहीं, उसके बाद बस को भी क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।