अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर बीते दिनों सुविधाओं के अभाव और एक अदद ब्लड बैंक न खुल पाने को लेकर जिला प्रवक्ता कांग्रेस निर्मल रावत ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को इस्तीफा देने के लिए कहां साथ ही उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को भी कोसा। जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं दिन प्रतिदिन बद से बत्तर होती जा रही है, जरूरी इलाज और सुविधाओं के अभाव में मेडिकल कॉलेज रेफरल सेंटर बनने जा रहा है। इतने बड़े मेडिकल कॉलेज में एक ब्लड बैंक न खुल पाना एक गंभीर चिंता का विषय है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने पता नहीं कितनी बार अपने बयानों में ब्लड बैंक खुलने की बात कही है, पर हर बार उनका दावा खोखला साबित होता है। हर बार वो शासन से अनुमति और पैसे न मिलने का रोना रहते हैं, अगर वो शासन के आगे इतने मजबूर हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत जो स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े बड़े दावे करते हैं, उनको भी अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाएं नहीं दिखती है। रावत ने हैरानी जताई कि स्थानीय भाजपा नेता भी मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाएं अपनी पार्टी की सरकार तक नहीं पहुंचाते हैं, जबकि ये उनका दायित्व है।। निर्मल रावत ने चेताते हुए कहा है कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज में अविलंब ब्लड बैंक की व्यवस्था करें, अन्यथा उनका घेराव किया जाएगा।
