उत्तराखंड से जुडी एक बड़ी और दुःखद खबर सामने आ रही है यहाँ उत्तराखं के पूर्व मुख्य सचिव रहे एसके दास का निधन हो गया है। एसके दास की पहचान तेज तर्रार आईएएस अफसर के तौर पर थी। एसके दास उत्तराखंड के पांचवें मुख्य सचिव रहे हैं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव रहे एसके दास का निधन हो गया है। सीएम धामी ने उनके निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर साझा की है। एसके दास उत्तराखंड के पांचवें मुख्य सचिव थे। उन्होंने अल्मोड़ा जिले में जिलाधिकारी के रूप में भी अपनी सेवाएं दी थी। एसके दास उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने के लिए लगातार प्रयास करने के लिए जाने जाते थे। एसके दास ने 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की टिहरी सीट के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनुप नौटियाल को अपना समर्थन भी दिया था।