अल्मोड़ा शहर की बहुमंजिला पार्किंग में मंगलवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक खड़ी कार में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते कार से उठता धुआं पूरे पार्किंग परिसर में फैल गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, आग कार के टायर से धुआं उठने के बाद धीरे-धीरे फैलती चली गई और कुछ ही देर में वाहन आग का गोला बन गया। पास खड़ी एक अन्य कार भी लपटों की चपेट में आ गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
