
उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है हाल ही में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जल्द से जल्द चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। राज्य में छात्र संघ चुनाव की तिथि का ऐलान किया जा चुका है। सूचना के अनुसार उच्च शिक्षा निदेशालय ने बुधवार यानि आज 25 अक्टूबर को इसका आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के अनुसार प्रदेशभर के सभी कॉलेजों में एक ही दिन चुनाव संपन्न कराएं जाएंगे। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. सीएस सूंठा ने सभी शासकीय व अशासकीय कॉलेज के प्राचार्यों को चुनाव छात्रसंघ निर्वाचन दिनांक 07 नवम्बर, 2023 दिन मंगलवार को कराने का आदेश भेज दिया है।
