अल्मोड़ा जिले से जुड़ा दर्दनाक सड़क हादसा सामने आ रहा है यहां आज दिनांक 25 फरवरी रविवार को अल्मोड़ा-ताकुला मोटर मार्ग में घनेली के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दूसरा युवक घायल है। यह घटना आज देर शाम की बतायी जा रही है। मिली हुई जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि स्कूटी और ट्रक वाहन की टक्कर हुई। जिसके चलते स्कूटी पर सवार दोनों युवक घायल हो गए। आनन फानन में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया है। जहाँ डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने एक कि मौत की पुष्टि की है।
