भारत के पड़ोसी देश नेपाल के कस्बा नेपालगंज से यात्रियों को काठमांडू लेकर जा रही बस आज दिनांक 13 जनवरी शुकवार की रात अचानक अनियंत्रित होकर राप्ती नदी में जा गिरी। इस हादसे में दो भारतीय समेत 12 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं लगभग 25 लोग घायल बताए जा रहे है। दोेनों भारतीय मृतकों की अभी तक कोई पहचान नहीं हो सकी है।इस बारे में जनकारी देते हुए नेपाल के जिला पुलिस कार्यालय डांग के डीएसपी जनक बहादुर मल्ल ने बताया कि हादसे में 12 लोगों की मौत हो गयी। घायलों का इलाज राप्ती विज्ञान संस्थान में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि जिस बस से हादसा हुआ वह नमस्ते ट्रांसपोर्ट की थी। बस चालक सल्यान गांव निवासी लाल बहादुर को नेपाली पुलिस ने हिरासत में लेकर केस दर्ज किया है।