देश दक्षिणी भाग में स्थित केरल के वायनाड में हुए लैंडस्लाइड में मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक करीब 250 शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं, सैकड़ों लोग इस प्राकृतिक आपदा में घायल हैं और करीब 200 से ज्यादा लापता बताए जा रहे हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्र में लोगो को बचाने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जवान जुटे हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि सोमवार को हुए भूस्खलन के बाद यहां के चार गांव पूरी तरह साफ हो गए इस प्राकृतिक आपदा के कारण अभी तक करीब 250 लोगों की मौत की बात कही जा रही है, जिला प्रशासन के अनुसार मृतकों में से 100 की शिनाख्त हो गई है। वहीं अभी भी कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है जिन्हें निकालने का काम किया जा रहा है।