उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बनती जा रही है। बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चिंता की बात है कि बारिश की वजह से लोग बीमारी की चपेट में भी आ रहे हैं। लालकुआं के कई हिस्सों में डायरिया फैल गया है। वायरल के वार से भी मरीज परेशान हैं।अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। सोमवार को जल संस्थान, स्वास्थ्य विभाग व नगर पंचायत की टीम ने कई स्थानों से पानी के नमूने लिए हैं। कई जगह सीवर लाइनों से लीकेज पानी की लाइन गुजरती हुई भी मिली है। ऐसे कई कनेक्शन भी प्रशासन ने बंद कराए है।डायरिया और वायरल का सबसे अधिक प्रकोप सुभाष नगर, आंबेडकर नगर, हाथीखाना और बंगाली कॉलोनी में दिखा है। सोमवार को जल संस्थान, स्वास्थ्य विभाग व नगर पंचायत ने विभिन्न वार्ड में करीब डेढ़ दर्जन स्थानों से पानी के सैंपल लिए।वार्ड 5 समेत कई वार्डों में सीवर लाइन से पेयजल की लाइन गुजरती मिलीं। इसमें कई कनेक्शन लीकेज मिले हैं। ऐसे कनेक्शनों को प्रशासन की टीम ने तुरंत बंद कराते हुए भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए हैं।जांच दल में शामिल सदस्य नप अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव, पीएचसी लालकुआं के चिकित्साधिकारी डॉ. लव पांडे, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल, संक्रामक रोग विशेषज्ञ नंदन कांडपाल, जल संस्थान के सहायक अभियंता दीपचंद बेलवाल, कनिष्ठ अभियंता ललित एंठानी, विद्यासागर, मलेरिया विभाग के सुलेमान रहे।एक ही वार्ड में 24 बीमार मिलेनगर में उल्टी-दस्त के रोगियों की संख्या अचानक बढ़ी है। विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने प्रशासन व तमाम विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को वार्ड-5 में स्वास्थ्य शिविर लगाया। यहां उपचार को पहुंचे 80 लोगों में करीब 24 से अधिक उल्टी- दस्त के मरीज मिले। शिविर में भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, रंजू देवी, अरुण जोशी, प्रेम नाथ पंडित, दीनानाथ और सुरेंद्र लोटनी मौजूद रहे।