अल्मोड़ा । रानीखेत के बाद अल्मोड़ा में भी डेंगू ने दस्तक दे दी है। दिल्ली से लौटने के बाद जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। मरीज को एहतियातन आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। करीब एक सप्ताह पूर्व किशन दिल्ली से लौटे थे, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर दिया। बुधवार को मरीज का डेंगू टेस्ट किया गया। कार्ड में मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार को मरीज का एलाइजा टेस्ट किया गया। जिसमें मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। डेंगू की पुष्टि होने के बाद मरीज को एहतियातन आइसोलेट कर दिया गया है। पीएमएस जिला अस्पताल डॉ. एचसी गड़कोटी ने बताया कि मरीज की हालत फिलहाल ठीक है।