मौसम विभाग ने एक से तीन अगस्त तक पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और यूएसनगर के कुछ हिस्सों में एक-दो दौर की तेज बारिश की चेतावनी दी है। रविवार को मौसम विभाग की ओर से 03 अगस्त तक पूर्वानुमान जारी किया गया।
इसमें सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और हरिद्वार को छोड़कर बाकी जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि एक से तीन अगस्त के बीच राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान इन जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है।
वहीं, रविवार को धूप के बाद बारिश होने से मौसम में उमस के साथ गर्मी रही। देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 33.2, पंतनगर में 33.5 डिग्री रहा। वहीं नई टिहरी में 25.7 और मुक्तेश्वर में 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।