बागेश्वर जिले से जुडी एक खबर सामने आ रही है। यहाँ सड़क मानसखंड परियोजना (राज्य योजना) के तहत कौसानी, गरुड़ और बैजनाथ को डबल करनी होगी। जिसके लिए शासन ने इसकी सहमति प्रदान कर दी है। बीते 22 सितंबर को उत्तराखंड शासन के संयुक्त सचिव श्याम सिंह के हस्ताक्षर से सड़क के डबल लेन बनाने का शासनादेश जारी किया गया है। जिसके अंदर कोसी, सोमेश्वर, हवालबाग मनान, कौसानी, गरुड़ और बैजनाथ सड़को को शामिल किया गया है। आपको बता दे की इस शासनादेश के अनुसार कौसानी, गरुड़ और बैजनाथ सड़क 17.425 किमी हिस्से में डबल लेन बनाई जाएगी। चौड़ीकरण के इस पहले चरण के काम के लिए इक्कीस लाख पांच हजार की धनराशि जारी की गई है। बताया गया कि प्रस्ताव को राज्यपाल ने प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। शासनादेश की प्रति प्रमुख सचिव लोनिवि देहरादून को भेजी गई है।