बागेश्वर ।धार्मिक स्थल नीलेश्वर, चंडिका व अन्य धार्मिक स्थलों पर कोतवाली पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। कोतवाल कैलाश नेगी के नेतृत्व में नीलेश्वर, चंडिका व अन्य धार्मिक स्थलों पर अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान मंदिर परिसर में मिले अराजक तत्वों की काउंसलिंग कर उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही बागनाथ मंदिर परिसर में दो युवकों को मादक पदार्थों का सेवन करते पाया गया। दोनों का पुलिस एक्ट चालान किया। लोगों को भी मिशन मर्यादा के तहत धार्मिक स्थलों को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागरूक किया। नेगी ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। धार्मिक स्थलों को नशे का अड्डा बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इस मौके पर एसएसआई खष्टी बिष्ट व अन्य मौजूद रहे।