उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जनपद में नशामुक्त बागेश्वर बनाने की चल रही मुहिम में पुलिस के हाथो एक बड़ी सफलता लगी है। यहां एसओजी की टीम ने 14 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 30 जनवरी मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने मंगलवार को मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कोतवाली के अंतर्गतद्वारसों कपकोट रोड पर सोमवार को एसओजी और कोतवाली पुलिस टीम गश्त पर थी। चेकिंग के दरौरान ललित सिंह भाकुनी पुत्र देवेंद्र सिंह भाकुनी निवासी द्वारसों के पास से 14.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसके खिलाफ कोतवाली में आईपीएस की धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। स्मैक कहां से आई और कहां जा रही थी इसकी जांच चल रही है।
