राष्ट्रीय पंचायती राज संगठन की शिकायत पर उत्तराखंड जनजाति आयोग ने संगठन की शिकायत का संज्ञान लिया है। संगठन ने कुत्तों के साथ भोटिया शब्द इस्तेमाल में लाने की शिकायत की गई थी। राष्ट्रीय पंचायती राज संगठन के अध्यक्ष गंगा सिंह पांगती ने आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि धारचूला, मुनस्यारी आदि जगहों से उत्तरायणी मेले में लोग कुत्ता बेचने आते हैं। इन कुत्तों को भोटिया शब्द जोड़कर बेचा जाता है। कुत्तों के साथ भोटिया शब्द को जोड़ना भोटिया जनजाति को अपमानित करने के समान है। जिस पर आयोग के सचिव योगेंद्र रावत ने डीएम और एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कार्यवाही के बारे में आयोग को अवगत कराने के लिए भी कहा गया है।
