बागेश्वर: सीडीओ संजय सिंह ने मंगलवार को जिला बाल संरक्षण कार्यालय, फायर स्टेशन, बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कर्मचारी गैरहाजिर मिले, एक महिला कर्मचारी सोती हुई मिली।
गैरहाजिर कर्मियों का वेतन रोकने के निर्देश
जानकारी के मुताबिक सीडीओ के निरीक्षण के दौरान जिला बाल संरक्षण कार्यालय के जिला परिवीक्षा अधिकारी और लेखाकार उपस्थिति लगाने के बाद कार्यालय से अनुपस्थित मिले। बाल संरक्षण अधिकारी दो दिन से गैरहाजिर पाए गए। इतना ही नहीं एक महिला कर्मचारी सोफे पर सोती मिलीं। इसके अलावा बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय के तीन कर्मचारी भी अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए साथ ही बाल संरक्षण अधिकारी का दो और अन्य गैरहाजिर रहे कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।