बागेश्वर: जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन अब तक स्थापित नहीं हो पाई है। जबकि स्वास्थ्य महानिदेशालय की पहल पर ढाई साल पहले विश्व बैंक ने पांच करोड़ रुपये मंजूर किए थे। हालांकि अब जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया की मई माह के अंत में सीटी स्कैन मशीन यहां स्थापित हो जायेगी।
सीटी स्कैन के लिए नगरों की दौड़ लगा रहे मरीज
बता दें कि सीटी स्कैन की सुविधा न होने के कारण मरीजों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ता है। कई बार घायलों की जान पर बन आती है। मरीजों को सीटी स्कैन के लिए नगरों की दौड़ करनी पड़ती है। इस में समय, धन की बर्बादी तो होती ही है, कई बार लोगों की आधे रास्ते में जान तक चली जाती है। जिला अस्पताल सीटी स्कैन की सुविधा मिलने से मरीजों को राहत मिलेगी।